मालपुरा: मालपुरा में यूरिया खाद की भारी किल्लत, KVSS के बाहर खाद के लिए किसानों की लंबी लाइन और भारी भीड़
Malpura, Tonk | Dec 1, 2025 मालपुरा में यूरिया खाद की भारी किल्ल्त के चलते आज सोमवार को प्रातः 11:00 बजे मालपुरा में केवीएसएस के बाहर लगी किसानों की भारी भीड़ व लंबी कतार, यूरिया खाद लेने के लिए बड़ी संख्या में केवीएसएस पहुंचे किसान अपने नंबर का कर रहे हैं इंतजार समय पर अधिकारियों के नहीं पहुंचने से किसानों में कड़ी नाराजगी