मिहींपुरवा: मिहींपुरवा में तेंदुए ने बकरी पालन में घुसकर बकरियों पर किया हमला, 13 की मौत और 6 घायल, इलाज जारी
सुजौली थाना क्षेत्र में रविवार रात एक तेंदुए ने बकरी पालन पर हमला कर दिया। इस घटना में 13 बकरियों की मौत हो गई, जबकि 6 अन्य घायल हो गईं। यह घटना सुजौली रेंज के सुजौली गांव में सोतिया नाला के पास मनीष मौर्य के बकरी पालन में हुई। तेंदुआ जंगल से निकलकर सीधे बाड़े में घुस गया और बकरियों के झुंड पर हमला कर दिया।