पोलाय कला मंडी में सोमवार को प्याज और लहसुन के भाव में उल्लेखनीय बढ़ोतरी दर्ज की गई। मंडी प्रभारी विष्णु प्रसाद परमार द्वारा शाम 6 बजे जारी भाव सूची के अनुसार, प्याज 800 रुपये से लेकर 1990 रुपये प्रति क्विंटल तक बिका। सोमवार को मंडी में प्याज की आवक 12,000 कट्टे रही।