छातापुर: विधायक नीरज कुमार सिंह बबलू छातापुर में क्षेत्र भ्रमण पर, जनता से हुए रूबरू
छातापुर के स्थानीय विधायक सह पूर्व मंत्री नीरज कुमार सिंह बबलू शनिवार की शाम 4 बजे क्षेत्रीय भ्रमण के क्रम में छातापुर पहूंचे। इस दौरान लालगंज पंचायत पहूंचे विधायक श्री बबलू ने महादलित बस्ती स्थित वार्ड 14 के समीप के गैड़ा नदी में कटाव स्थल का जायजा लिया। लोगों की मांग पर नदी किनारे पहूंचे विधायक ने कटाव के स्वरूप को देखा और जल्द ही इस समस्या का समाधान करवान