केरसई: कर्नाटक में बंधक बने सिमडेगा के मजदूर लौटे, विधायक के प्रयास से मिली मुक्ति, केरसई के भी शामिल
कर्नाटक में बंधक बनाए गए मजदूरों को विधायक के प्रयास पर बंधन मुक्त कर दिया गया जिसके बाद वे लोग गुरुवार को शाम 7:00 बजे ट्रेन बैठकर सिमडेगा लौट रहे हैं ।बताया गया कि इसमें कुरडेग अलावा केरसई प्रखंड से भी 6 मजदूर शामिल है ।जो सकुशल सिमडेगा लौट रहे हैं। उन्होंने इसके लिए विधायक और जीशान फ़िरदौस का आभार व्यक्त किया है।