रामसर: भलाणियों की ढाणी में जल जीवन मिशन अधूरा, 50 ढाणियों के लिए पानी कनेक्शन की मांग, उपखंड अधिकारी को सौंपा ज्ञापन
Ramsar, Barmer | Nov 22, 2025 रामसर उपखंड क्षेत्र की भलाणियों की ढाणी रामसर आगोर में जल जीवन मिशन योजना का काम अधूरा है, इसके चलते ग्रामीणों को पेयजल संकट का सामना करना पड़ रहा है, शुक्रवार को स्थानिक ग्रामीणों ने रामसर उपखंड अधिकारी रामलाल मीणा को ज्ञापन सोपा उसमें 50 ढाणियों में पानी की पाइपलाइन से कनेक्शन जोड़ने की मांग की गई है। ग्रामीणों ने ज्ञापन ने बताया कि नमर्दा नहर परियोजना के