शामली: शामली के दयानंदगर में लोन के नाम पर महिलाओं से ठगी, समूह संचालिका पर ₹14 लाख लेकर फरार होने का आरोप
Shamli, Shamli | Nov 20, 2025 गुरूवार की दोपहर 2 बजे मिली जानकारी के मुताबिक शामली के मोहल्ला दयानंदनगर में प्राईवेट बैंक और फाईनेंस कंपनी द्वारा समूह बनाकर दिए जाने वाले लोन के नाम पर 1 दर्जन महिलाओं से ठगी का मामला सामने आया है। आरोप है कि समूह संचालिका और एजेंटों की मिलीभगत से महिलाओं के नाम पर कई लोन निकाले गए और अब समूह संचालिका करीब 14 लाख रूपए लेकर फरार हो गई है।