किरनापुर: ग्राम कलकत्ता में खेत में सिंचाई करते समय करंट लगने से किसान की मौत
किरनापुर थाना क्षेत्र की चौकी किन्ही अंतर्गत ग्राम न्यू बॉम्बे कलकत्ता में एक दुखद घटना घटी। वार्ड नंबर 12 न्यू बॉम्बे कलकत्ता निवासी दादूराम मस्कोले (उम्र 56 वर्ष), पिता पिरमु मस्कोले, जाति गोंड की खेत में सिंचाई करते समय विद्युत करंट लगने से रविवार लगभग दोपहर 2 बजे मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार दादूराम मस्कोले अपने खेत में सिंचाई का कार्य कर रहे थे,