जिला उद्यान अधिकारी ने जानकारी देते हुए रविवार को बताया कि जनपद बहराइच के विकासखंड चित्तौरा के दो कृषक कल राम और राजकुमार चौधरी पहले पारंपरिक विधि से खेती करते थे जिससे उन्हें लागत की तुलना में काम आए प्राप्त होती थी। परंतु मौजूदा समय में औद्यानिक खेती करने के कारण इन्हें अब अच्छा लाभ प्राप्त हो रहा है। जिससे यह किसानों को सफलता की राह दिखा रहे हैं।