सहायक थाना पुलिस ने मिरचाईबाड़ी से चोरी के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने गिरफ्तार आरोपी के पास से दो अँगूठी और दो मोबाइल फोन भी बरामद किया है।यह मामला शनिवार की रात ग्यारह बजे का है। पुलिस ने रविवार को दिन के बारह बजे इस बात की जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस ने आगे की कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार आरोपी को मेडिकल टेस्ट के बाद जेल भेज दिया है।