फतेहाबाद के तिबाहा स्थित विद्युत सब स्टेशन में शनिवार दोपहर करीब 3:00 बजे एक 15 फीट लंबा अजगर निकल आया जिसके चलते कर्मचारियों में हड़कंप मच गया। मौके पर मौजूद विद्युत सब स्टेशन के कर्मचारियों ने सेवानिवृत सूबेदार राजेंद्र सिंह की मदद से अजगर को रेस्क्यू कर जंगल में छुड़वा दिया है इसके बाद ही कर्मचारियों ने राहत की सांस ली।