इंदरगढ़: थरेट पुलिस की अनोखी पहल, 7 साल से मायके में रह रही पत्नी को बच्चों के साथ सुलह कराकर घर भेजा
थरेट पुलिस की एक अनोखी पहल आज शुक्रवार 5 बजे देखने को मिलीहै ग्राम कंजौली निवासी महिला पति से लड़ जाकर 7 साल से तीन बच्चों के साथ अपने मायके में रह रही थी पीड़ित महिला ने कई बार थाने में आवेदन देकर कर बाइक की मांग की आज थाना प्रभारी अरविंद भदौरिया एव पति रामू वंशकार पत्नी रीना वंशकार थाने बुलाया दोनों में बैठक सुलह कराकर पति के साथ भेजोहै पुलिस की अनोखीपहल