सात समुंदर पार कर मध्य प्रदेश के ओरछा घूमने आए एक विदेशी जोड़े ने भारतीय संस्कृति और वैदिक रीति रिवाज व सनातनी परंपराओं के अनुसार ओरछा के बैतेश्वर मंदिर में विवाह रचाया है। मामले में आज आचार्य पं.आशीष शुक्ला ने बताया है कि उन्होंने वैदिक मत्रों के साथ परिग्रहण संस्कार को वैदिक मत्रों के साथ संपन्न कराया और भारतीय शादी अनुसार विवाह संपन्न कराने की बात कही।