डीह ब्लॉक के नारायनपुर गांव में किसान पाठशाला का किया गया आयोजन।18:12:2025 को 11:30 सुबह नारायनपुर में किसान पाठशाला का किया गया आयोजन। इस दौरान मोटे अनाज के उत्पादन के लिए कृषि प्राविधिक अधिकारी अभय राम वर्मा ने किसानों को चना, मटर, गेहूं, की उन्नत खेती के बारे में विस्तृत जानकारी दी। साथ ही साथ बुवाई के तरीके उर्वरकों का सही उपयोग के बारे में जानकारी दी।