सिकंदरपुर वैश्य थाना क्षेत्र में हुई एक युवक की हत्या के मामले में गुरुवार को पुलिस अधीक्षक अंकिता शर्मा ने प्रेस वार्ता की। प्रेस वार्ता के दौरान पुलिस अधीक्षक ने बताया कि मृतक युवक की हत्या को हरि श्याम, प्रदीप और मुनेंद्र ने 2 और लोगों के साथ मिलकर अंजाम दिया था। 4 गोलियां मारकर युवक को मौत के घाट उतारा गया था। जानकारी गुरुवार की दोपहर 2 बजे दी गई।