अंबाह: नगर में व्यापारिक प्रतिष्ठानों पर जीएसटी का सर्वे, दूसरे दिन फिर शुरू हुई कार्रवाई
Ambah, Morena | Jan 9, 2026 अंबाह में जीएसटी विभाग ने किराना व्यवसायी सुरेश जैन राठी और दिनेश गुप्ता के प्रतिष्ठानों पर दूसरे दिन भी सर्वे जारी रखा। दुकानों व गोदामों के स्टॉक, 2025 के लेनदेन और बही-खातों की जांच की जा रही है। दस्तावेज जब्त किए गए हैं। कर अपवंचन मिलने पर पैनल्टी तय होगी। अधिकारी वास्तविक कारोबार का आंकड़ा निकालने में जुटे हैं लगातार।