सकरा: भुट्टा चौक के पास एनएच 28 पर शराब से लदा ट्रक दूसरे ट्रक से टकराया, स्थानीय लोगों ने शराब लूटने की कोशिश की
मुजफ्फरपुर जिले के सकरा थाना क्षेत्र के एनएच 28 पर भुट्टा चौक के समीप शुक्रवार की देर रात करीब साढ़े नौ बजे दो ट्रकों की आमने-सामने टक्कर हो गई। हादसे में एक ट्रक पर भारी मात्रा में लदी शराब की पेटियों के बिखरते ही उसे लूटने का प्रयास किए जाने की सूचना है। सूचना पर डायल 112 पुलिस टीम के पहुंचने के बाद स्थिति नियंत्रित हो पाई।