मानपुर: बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में 22 अधिकारियों ने सीखा वन्यजीव प्रबंधन, ट्रांसलोकेशन तकनीक व संरक्षण तकनीकों का प्रशिक्षण
Manpur, Umaria | Nov 19, 2025 बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के ताला स्थित जैव विविधता प्रशिक्षण केंद्र मे तीन दिवसीय 'वन्यजीव प्रबंधन' रिफ्रेशर कोर्स संपन्न हुआ।यह प्रशिक्षण प्रदेश के मैदानी वन अमले के कौशल उन्नयन के लिए आयोजित किया गया था,जिसमे रीवा, शहडोल और भोपाल वन वृत्तो के विभिन्न वनमंडलो से 22 राज्य वन सेवा के अधिकारी और कर्मचारी शामिल हुए।