कटनी में एक कार लक्ष्मण सागर तालाब में गिर गई कार सवार दो युवकों ने तैरकर जान बचा ली, लेकिन दो लोग अंदर ही फंसे रह गए। उनकी मौत हो गई हादसा बिलहरी में प्रशांत नायक (28), विकास तिवारी (26), अभिषेक चौरसिया (26) और अमन ताम्रकार (26) कार से कटनी से अपने घर बिलहरी लौट रहे थे तेज रफ्तार के कारण चालक ने कार पर से नियंत्रण खो दिया