मुंडिया गांव में चल रहे अवैध बजरी खनन को लेकर किसानों के खेतों में फसल को नुकसान पहुंचाने की शिकायत पर माइनिंग विभाग एवं पुलिस प्रशासन के सहयोग से मुंडिया गांव पार्वती नदी में अवैध बजरी खनन पर कार्रवाई की। जैसे ही माईनिंग खनन विभाग की टीम मौके पर पहुंची तो अवैध खनन करने वाले लोग बजरी ट्रोलिया को खाली कर बीच रास्ते में भागते नजर आए वहीं पुलिस ने ग्रामीणों....