इटावा: नुमाइश की दुकानों का आवंटन शुरू, 500 से अधिक दुकानदारों को मिली जगह
Etawah, Etawah | Nov 30, 2025 नुमाइश की दुकानों का आवंटन कार्य शुरू हो गया है।अब तक पांच सौ से ज्यादा दुकानों का आवंटन किया जा चुका है। आवंटन में पूर्व में काबिज दुकानदारों को प्राथमिकता दी गई है।बीते दिन बाहर से आए कई दुकानदारों ने आवंटन में देरी को लेकर आक्रोश जताया था। एडीएम संदीप श्रीवास्तव ने बताया आवंटन प्रक्रिया सुचारू रूपसे चल रही,ऑफिशियल ग्रुप से रविवार शाम 5बजे मिली जानकारी