पीपलखूंट: पीपलखूंट में संत शिरोमणि 1008 गुरुदेव पीपा महाराज की 701वी जन्मजयंती मनाई गई
पीपा क्षत्रिय दर्जी समाज के आराध्य देव संत पीपा महाराज की 701वी जन्म जयंती और हनुमान जयंती पीपलखूंट में दर्जी समाज द्वारा मनाई गई। फुल माला अर्पण कर आरती उतारी गई। समाज के अध्यक्ष दिवेश टेलर ने बताया की संत पीपा मध्यकालीन राजस्थान में भक्ति आन्दोलन के प्रमुख संतों में से एक थे। दर्जी समुदाय के लोग संत पीपा जी को अपना पूजनीय गुरुदेव मानते हैं ।