बदायूं के थाना उझानी कस्बा उझानी के कछला रोड पर गुरुवार साढे बारह बजे के आसपास आफाक तिराहा से घंटाघर तक लम्बा जाम लग गया । जिससे जाम के झाम में लोग फंसकर परेशान होते दिखे।वहीं जाम में स्कूली बैन भी अक्सर फंस जाती हैं। वहीं जब कछला रोड पर जाम लग जाता है । तब राहगीर व बाइक सवार गली मौहल्लों से गुजरने को मजबूर हो जाते हैं ।जिससे गलियों में भी जाम लग जाता है ।