पेटरवार थाना क्षेत्र के भेलवांटांड निवासी मुन्ना केवट के पुत्र स्कूटी सवार युवक विशाल केवट सड़क दुर्घटना में गुरुवार को घायल हो गया है।अभी फिलहाल पेटरवार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अस्पताल में विशाल भर्ती है।समय लगभग साढ़े तीन बजे बताया गया कि विशाल स्कूटी से अनियंत्रित होकर गिरकर घायल हो गया है।अभी फिलहाल विशाल अस्पताल में इलाजरत है।परिजनों को सूचना दी गई है।