मतलौडा: एंटी नार्कोटिक्स सेल टीम ने 9 ग्राम हेरोइन तस्करी मामलर में आरोपीनशा सप्लायर को 29 सेक्टर फ़्लोरा चोंक से गिरफ्तार किया।
एंटी नार्कोटिक्स सेल टीम द्वारा गिरफ्तार किए आरोपी की पहचान आकाश उर्फ रविंद्र निवासी गांधी कॉलोनी के रूप में हुई। टीम ने बीती16 मार्च को ईदगाह रोड पर मंदिर के पास गांधी कॉलोनी के अरूण को 9 ग्राम हेरोइन सहित काबू कर जेल भेजा था।आरोपी नशा तस्कर अरूण ने उक्त हेरोइन कमीशन पर गांधी कॉलोनी निवासी आकाश से लेकर बेचता था।पुलिस ने नशा सप्लायर आकाश को काबू कर जेल भेजा।