शनिवार की देर सांय करीब सात बजे मिली जानकारी के मुताबिक नहटौर के मोहल्ला नौधा में ठंड के मौसम चोरी की वारदातो की आशंका को लेकर मोहल्लेवासी सतर्क है।मोहल्ले वासी एकत्रित होकर टोली बनाकर पहरा दे रहे है।मोहललेवासी इकबाल अहमद ने बताया कि मोहल्ले के उत्तर की ओर जंगल है।ठंड के मौसम में अधिकतर लोग घरो के अंदर सो जाते है।ठंड के मौसम में चोर इसकी फायदा उठाते है।