नरवर तहसील के सीहोर थाना क्षेत्र में सड़क हादसे में आईटीबीपी जवान की मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि जवान अपने बेटे के साले की बारात से वापस लौट रहे था,लौटते समय सीहोर थाना क्षेत्र के हतेड़ा के पास जवान की बुलोरो मे पीछे से किसी भारी वाहन ने टक्कर मार दी। जिससे बोलेरो खाई रूपी गड्ढे में जा गिरी। इस घटना में जवान की मौत हो गई।शव का पीएम नरवर कराया गया हैं