सिकंदराराऊ: माधुरी के पास ट्रेन की चपेट में आया युवक, मौके पर हुई मौत, पुलिस ने शव भेजा पोस्टमार्टम के लिए
सिकंदरा राऊ थाना क्षेत्र के माधुरी का निवासी युवक शोभित शनिवार सुबह खेतों की ओर जा रहा था, घने कौहरे के चलते रेलवे ट्रैक पार करते समय उसे ट्रेन दिखाई नहीं दी और वह ट्रेन की चपेट में आ गया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। युवक की मौत से जहां परिजनों मैं कोहराम मच गया है वहीं पुलिस के द्वारा शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।