जलेसर: जलेसर तहसील में आय प्रमाण पत्र रिपोर्ट के लिए लेखपाल ने ₹500 रिश्वत ली, वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
Jalesar, Etah | Oct 9, 2024 तहसील जलेसर क्षेत्र के गांव नगला क्यार नि.लछो देवी के आय प्रमाण पत्र बनवाने के लिए उनके नाती रवि कुमार द्वारा रिपोर्ट लगाने के नाम पर लेखपाल राजकुमार बघेल का ₹500 लेने का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है वायरल वीडियो 6 तारीख दिन शुक्रवार का है लछो देवी पत्नी राम प्रसाद ने 9 अक्टूबर दिन बुधवार समय दोपहर 12:30 बजे लिखित शिकायत SDM जलेसर से की है।