सोनीपत: सोनीपत साइबर थाने की बड़ी कार्रवाई: 1-15 नवंबर में 11 आरोपी गिरफ्तार, ₹11.74 लाख बरामद
पुलिस आयुक्त सोनीपत ममता सिंह IPS, ADGP के दिशा-निर्देशानुसार तथा एसीपी मुख्यालय अजीत सिंह के नेतृत्व में साइबर थाना सोनीपत की टीम ने 1 से 15 नवंबर 2025 तक विभिन्न साइबर अपराध मामलों में त्वरित व वैज्ञानिक जांच करते हुए महत्वपूर्ण सफलता हासिल की। इस अवधि में कुल 06 मामले वर्कआउट कर 5 राज्यों—हरियाणा, राजस्थान, पंजाब, उत्तर प्रदेश और गुजरात—से 11 आरोपियों को