बेल्थरा रोड: उभांव थाना प्रभारी निरीक्षक की भावुक अपील हुई वायरल, लगन में देर रात की मस्ती बढ़ा सकती हैं मुश्किल, सावधानी बरतें
लगन का मौसम चरम पर है, रात भर डीजे और नाच-गाना चल रहा है, लेकिन इसी खुशियों की घड़ी कहीं ग़म में न बदल जाए। कुछ इसी तरह की चेतावनी देते हुए उभांव थाना प्रभारी निरीक्षक संजय शुक्ला ने रविवार शाम 6 बजे एक भावुक वीडियो जारी किया। सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत जारी इस वीडियो में उन्होंने कहा कि "अक्सर लोग शुभ कार्यक्रम से लौटते वक्त अधूरी नींद, थकान या नशे में सफर