भारत के महान मनीषी संत श्री त्रिदड़ी स्वामी जी महाराज का मंदिर दावथ प्रखंड के परमानपुर गांव में बनाया जा रहा है। जिसका निर्माण कार्य शुरू हो चुका है। शनिवार को 0 5 बजे निर्माण समिति के सदस्य रविशंकर तिवारी ने बताया कि भगवान के शेषावतार श्री रामानुज स्वामी के श्री वैष्णव परंपरा में कई महान संत महापुरुष हुए। श्री रामानुज संप्रदाय जो दक्षिण भारत में जन्म लिए थे