दरभंगा: दरभंगा NH57 सिमरी थाना क्षेत्र में हुई बस और हाइवा ट्राक में हुई टक्कर कई घायल। DMCH में चल रहा ईलाज
एनएच 57 पर शोभन चौक के पास सरकारी बस और हाइवा की टक्कर हो गई. जिसमें कई लोगों घायल हो गए. वहीं हादसे के बाद बस और हाइवा दोनों गाड़ी सड़क के नीचे गड्डे में चली गई.जिसके बाद स्थानीय और राहगीरों की मदद से बस में फंसे यात्रियों को निकाला गया.दरअसल राज्यपथ परिवहन निगम की बस सोमवार को पटना से दरभंगा की ओर आ रही थी. शोभन चौक पर अनियंत्रित होकर हाइवा से टकरा गई।