डेरा गोपीपुर: नौशहरा पंचायत एम्बुलेंस रोड निर्माण विवाद बढ़ा, लोकपाल के आदेश पर अधिकारियों ने मौके पर जाकर किया निरीक्षण
शुक्रवार को मेरी जानकारी के मुताबिक नौशेरा पंचायत में वर्ष 2021-22 में बनाए गए एम्बुलेंस रोड की गुणवत्ता को लेकर मामला बढता जा रहा है।लोकपाल कांगड़ा धर्मशाला के निर्देश के बाद समाज शिक्षा एवं खंड योजना अधिकारी तथा कनिष्ठ अभियंता मौके पर पहुंचे। टीम ने पंचायत समुदाय के केंद्र नौशहरा में बैठकर पूरे मामले की रिकॉर्ड के आधार पर विस्तृत जांच की है।