भंडरा-बेड़ो-लोहरदगा मुख्य पथ पर स्थित सुप्रिया होटल के समीप सोमवार शाम करीब 5:30 बजे दो बाइकों की आमने-सामने जोरदार भिड़ंत हो गई। इस सड़क दुर्घटना में दोनों बाइकों पर सवार कुल चार युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों में से एक युवक की स्थिति चिंताजनक बताई जा रही है, जिसे बेहतर इलाज के लिए जिला सदर अस्पताल रेफर किया गया है।