कांकेर: आमाबेड़ा के बड़े तेवड़ा में तनाव के बाद हालात सामान्य, शव का अंतिम संस्कार संपन्न, क्षेत्र में किया गया फ्लैग मार्च
शुक्रवार कि रात लगभग 11:30 बजे कांकेर पुलिस ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि कांकेर जिले के आमाबेड़ा थाना अंतर्गत ग्राम बड़े तेवड़ा में दफन प्रक्रिया को लेकर उत्पन्न विवाद के बाद अब स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है। ग्राम निवासी चमरा राम सलाम की मृत्यु के बाद ग्रामीणों द्वारा संदेह जताते हुए शव को बाहर निकालने की मांग की गई थी।