रातू: सीमलिया में आयोजित पांच दिनी क्रिकेट टूनामेंट का समापन
कमड़े को हराकर चुटिया की टीम बना चैंपियन
Ratu, Ranchi | Jan 22, 2024 रातू के सीमलिया खेल मैदान में प्रगति मानव सहयोग समित की ओर से आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट का समापन हो गया। 18 जनवरी से शुरू हुई इस खेल प्रतियोगिता में 16 टीमो के खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। फाइनल मुकाबले में कमड़े की टीम ने टॉस 12 ओवर में 82 रन का लक्ष्य दिया। चुटिया की टीम ने 5 गेंद शेष रहते पूरा कर लिया। प्रथम पुरस्कार 51 तथा द्वितीय पुरस्कार 31 हजार दिया गया।