फुल्लीडूमर: रजौन में सड़क दुर्घटना में बजरतार गांव की महिला की मौत, परिजनों में कोहराम
बीते बुधवार को खेसर थाना क्षेत्र के बजरतार गांव निवासी विकास दास की 35 वर्षीया पत्नी गीता देवी की रजौन प्रखंड के मंझौनी मोड़ के पास बाइक दुर्घटना में मौत से उसके परिजनों में मातमी सन्नाटा पसरा है। पोस्टमार्टम के बाद मृतका का शव गुरुवार को बजरतार गांव लाया गया। जहां परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। विकास दास अपने परिवार के साथ ससुराल आनंदपुर गांव जा रहा था।