बेन थाना क्षेत्र के अरवां गांव के पटेल एग्रो कंपनी में काम करने के दौरान गिरने से एक युवक हुआ जख्मी। जख्मी की पहचान परबलपुर थाना क्षेत्र के छतरपुर गांव निवासी राजनंदन सिंह के 37 वर्षीय पुत्र सोनू सिंह है इस मामले में उनके परिजन ने बताया कि तीन दिन पूर्व पटेल एग्रो कंपनी में सोनू सिंह काम करने के लिए गया था और अचानक आज रविवार की दोपहर 12:30 बजे के करीब कंपन