कुपवी: शराड गांव में सेब के बगीचे से सेब के पौधे तोड़ने का मामला आया सामने, पुलिस ने शुरू की आगामी कार्रवाई
Kupvi, Shimla | May 6, 2025 कुपवी के शराड गाँव में सेब के बगीचे मे सेब के पौधे तोड़ने का मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार यहाँ पर एक सौ के करीब सेब के पौधे तोड़ कर क्षतिग्रस्त किए गए हैं। जिससे बागवानों को भारी नुकसान हुआ है। इसकी सूचना पुलिस को दे दी गई है। अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी कार्यवाही की जा रही है।