सरधना: दौराला पुलिस ने गैंगस्टर में वांछित एक आरोपी को उसके घर गांव रुहासा से किया गिरफ्तार, की वैधानिक कार्रवाई
दौराला थाना पुलिस ने थाना हाज़ा पर पंजीकृत गैंगस्टर के एक मुकदमे के वांछित आरोपी आदेश मित्तल पुत्र फकीरचंद को मुखबिर की सूचना पर उसी के घर गांव रूहासा सी गिरफ्तार किया गया है गिरफ्तार किए गए आरोपी के खिलाफ पुलिस ने वैधानिक कार्रवाई की करते हुए आवश्यक पूछताछ की तथा उसको जेल भेजा गया है आरोपी गो कशी के मामले में वांछित चल रहा था