मोहनलालगंज: प्लॉट का झांसा देकर दो महिलाओं से ₹20 लाख ठगे, मोहनलालगंज में मामला दर्ज
लखनऊ में प्लॉट दिलाने के नाम पर दो महिलाओं से 20 लाख रुपये ठगने का मामला सामने आया है। आरोप है कि एचके इंफ्राविजन के विनोद और प्रमोद ने जमीन दिलाने का झांसा देकर पैसा लिया, लेकिन न तो प्लॉट दिया और न ही रकम वापस की। पीड़ित महिलाओं की शिकायत पर मोहनलालगंज कोतवाली में दोनों आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है।