पीरो: डोमन डीहरा पावर ग्रिड में अचानक निकला विषैला कोबरा, वन विभाग की टीम ने किया रेस्क्यू
Piro, Bhojpur | Nov 28, 2025 डोमन डीहरा पावर ग्रिड में शुक्रवार की शाम 4:00 के करीब अचानक विषैला कोबरा मानव बालों के सामने आ गया। जिससे कोबरा सांप देखते ही वहां मौजूद लोगों में अफरा तफरी का माहौल कायम हो गया। कोबरा सांप देखकर लोग इधर-उधर भागने लगे। सांप इतना भी विषेला था कि सांप को पकड़ने के लिए वन विभाग की टीम को बुलाना पड़ा। काफी मशक्त के बाद वन विभाग की टीम ने सांप को रेस्क्यू किया।