गम्हरिया थाना अंतर्गत संथाल सरना उमूल के पास सड़क पर नौ दिनों से खड़ी ट्रेलर जेएच 07 एल 5288 को एक कार ने टक्कर मार दिया. उक्त घटना में कार क्षतिग्रस्त हो गया. टक्कर इतनी तेज थी कि कार का आगे का एक लाइट ट्रेलर पर ही फंस गया. उक्त घटना में कार चालक को भी चोट लगी. वहीं घटना के बाद ट्रेलर में फंसी कार को किसी तरह बाहर निकाल कार चालक ले गया. शुक्रवार सुबह करीब स