ठेठईटांगर: एनएच-143 पर जंगली हाथी का उत्पात, यातायात व्यवस्था कुछ देर के लिए रुकी रही
ठेठईटांगर शनिवार सुबह करीब 10 बजे जोराम पावर ग्रिड के पास एनएच-143 पर जंगली हाथी के आ जाने से सड़क पर अफरा-तफरी मच गई। हाथी के बीच सड़क पर घूमने से दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई थी। सूचना पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और हाथी को हटाया। फिलहाल स्थिति सामान्य है और यातायात सुचारू रूप से चल रहा है।