गंधवानी थाना के जिराबाद पुलिस चौकी के ग्राम सिरोंज में दिनांक 20/12/2025 को रात्रि के समय म्रतक किसान समीर पिता जोगडिया उम्र 39 वर्ष अपने खेत की फसल में सिंचाई करने गया था इसी दौरान नहर में पांच फिसलने से मौत हो गई घटना को आज रविवार को म्रतक के शव का गंधवानी के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पोस्टमार्टम कराया गया है शाम 5 बजे पुलिस ने मर्ग कायम किया है।