इनर व्हील क्लब ऑफ रामगढ़ द्वारा शहर के सबसे व्यस्त चौराहों में से एक सुभाष चौक पर चारों दिशाओं में स्पष्ट रूप से दिखाई देने वाला दिशासूचक साइनज बोर्ड स्थापित किया गया। यह चौराहा नगर का प्रमुख चार-मार्गीय जंक्शन है, जहाँ से प्रतिदिन हजारों वाहन व राहगीर गुजरते हैं। इस रणनीतिक स्थान पर लगाए गए इस दिशासूचक साइनज में उच्च गुणवत्ता की रैडियम शीट का उपयोग किया गया