विद्यापतिनगर । प्रखंड स्थित विद्यापतिधाम मंदिर के अध्यक्ष सह अनुमंडल पदाधिकारी दलसिंहसराय के निर्देशानुसार नयी न्यास समिति के सदस्यों के समक्ष मंदिर की दानपेटी खोले गये। पिछले साल जुलाई में धार्मिक न्यास पर्षद पटना के द्वारा आधिकारिक रूप से समिति के गठन के बाद से यह दानपेटी पहली बार खोली गई हैं।