ठेठईटांगर: हाथी के आतंक से परेशान ग्रामीणों का फूटा गुस्सा, एनएच 143 किया जाम
सिमडेगा के ठेठईटांगर में जोराम पावर ग्रीड के पास हाथियों के बढ़ते आतंक से आक्रोशित ग्रामीणों ने बुधवार 11 बजे एनएच-143 जाम कर दिया। ग्रामीणों ने बताया कि हाथियों का झुंड कई दिनों से गांव में तांडव कर रहा है, फसलों को नुकसान हो रहा है और बच्चों-राहगीरों की सुरक्षा खतरे में है। भयभीत ग्रामीण अस्थायी समाधान की मांग पर अड़े हैं।