क्षेत्र में पड़ रही कड़कडाती ठंड में लाचार,असहाय व गरीबों को बचाने के लिए शहीद मंजूरुल हसन मेमोरियल फाउंडेशन ने एक सार्थक पहल की है। फाउंडेशन द्वारा बुधवार को शहीद मंजूरुल हसन खान की स्मृति में चितरपुर स्थित जामा मस्जिद यासीन मंजिल के निकट कंबल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर फाउंडेशन के सचिव जुल्फिकार खान ने कहा कि शहीद मंजूरुल हसन खान का सपना